England Tour is about to get Over And this Series is Going to be the Career Decider for many Indian cricketers. Some of the Indian Players's test Career Might get end after this series. Dinesh Karthik is one of among those players. Dinesh karthik was selected in the team in place of Injured Ridhiman Saha. But, he failed to make a big impact. Here is another two players whose test career is on the brinks of End. #INDvsENG, #Shikhardhawan, #Muralivijay, #dineshkarthik
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच ओवल के मैदान में खेला जाएगा. भारतीय टीम पहले ही इंग्लैंड में इंग्लैंड के हाथों टेस्ट सीरीज हार चुकी है. बावजूद इसके ओवल का ये मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम है. पहली बात ये कि पांचवें टेस्ट के बाद एलेस्टेयर कुक फिर से इंग्लैंड की जर्सी में नहीं दिखेंगे. और दूसरी बात ये कि इंग्लैंड दौरे के बाद कुछ भारतीय खिलाड़ी हमेशा के लिए टेस्ट टीम से बाहर हो सकते हैं. आइये जिक्र करते हैं ऐसे ही उन तीन खिलाड़ियों पर.